वृन्दावन धाम में वास को महत्त्व
श्री धाम वृंदावन वास करने वाले को जो वस्तु प्राप्त होगी वह बड़ी-बड़ी दिव्य साधना करने वालों को भी नहीं मिलेगी क्योंकि यह प्रिया-लाल (राधा-कृष्ण) का निज महल है। यहाँ का वास अपने-आप में बहुत बड़ी तपस्या है, बहुत बड़ा भजन है, बहुत बड़ा योग है और बहुत बड़ा ज्ञान है। वृंदावन धाम के जो खग, मृग, पशु, पंछी, लता और रज हैं, उन सबको श्री राधा जी का साक्षात्कार होता है।